
भोपाल। इब्राहिमगंज इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 34 वर्षीय मूकबधिर महिला श्रवणी पंथी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
4 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, श्रवणी पंथी अपने पति बंटी पंथी और दो बच्चों के साथ इब्राहिमगंज में रहती थी। उनके परिवार में 3 साल का बेटा और 7 महीने की एक बेटी है। बंटी पंथी पेशे से दर्जी हैं। दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी और बताया जा रहा है कि वे आपसी संबंधों में किसी तरह के विवाद से नहीं जूझ रहे थे।
परिजनों ने कहा- दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ
परिजनों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ और दोनों खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे। ऐसे में श्रवणी द्वारा आत्महत्या करने की खबर ने सभी को चौंका दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। उनके विस्तृत बयानों के बाद ही आत्महत्या के कारणों का सही रूप से खुलासा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल के जच्चा खाने में बदइंतजामी हावी, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य बोले- भगवान भरोसे चल रहा अस्पताल