ताजा खबरराष्ट्रीय

Surat Building Collapse : सूरत में बहुमंजिला इमारत ढहने की घटना में 7 लोगों की मौत, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मलबे से निकाले गए शव

सूरत। गुजरात के सूरत के इंडस्ट्रियल एरिया सचिन में शनिवार दोपहर एक 5 मंजिला आवासीय इमारत ढह गई थी। इमारत के गिरने के बाद से NDRF, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टीम ने रविवार सुबह तक 7 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। अभी भी मलबा हटाने का काम चल रहा है। अभी मलबे में 2-3 लोगों के फंसे होने की आशंकाएं हैं।

एक महिला को बचाया, 7 के शव बरामद

पुलिस ने बताया कि सचिन इलाके में स्थित 5 मंजिला इमारत शनिवार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर ढह गई थी। एक अधिकारी ने पहले बताया था कि इमारत ढहने के तुरंत बाद एक महिला को बचा लिया गया था, जबकि एक शव शनिवार रात को निकाला गया। पुलिस के अनुसार बचाव दल ने रात में मलबे से 6 और शव बरामद किए हैं।

रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सचिन जीआईडीसी पुलिस थाने के निरीक्षक जिग्नेश चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पर रातभर बचाव अभियान जारी रहा और इस दौरान और शव बरामद किए गए। घटना के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीम ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया। चौधरी ने बताया कि मलबे से सुरक्षित निकाली गई महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम जारी है और हमें नहीं लगता कि अंदर अब कोई और फंसा है।”

इमारत के 5 फ्लैट में रहते थे लोग

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने शनिवार को बताया कि इमारत का निर्माण 2016-17 में किया गया था। उन्होंने बताया कि इमारत के करीब 5 फ्लैट में लोग रहते थे, जिनमें से अधिकतर उस क्षेत्र में बने कारखानों में काम करते थे।

ये भी पढ़ें- सूरत में बड़ा हादसा, GIDC इलाके में पांच मंजिला इमारत ढही, कई लोगों के दबे होने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button