ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ, CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 42वीं नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज हुआ। बोट क्लब पर आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

देशभर के 23 राज्यों की टीमें ले रही भाग

भोपाल के बड़ा तालाब स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में 23 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 500 से अधिक रोअर्स विभिन्न कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

देखें वीडियो…

तिरंगे के साथ जल क्रीड़ा का शानदार प्रदर्शन

इस दौरान रोइंग, कयाकिंग, केनोइंग और सेलिंग की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसे देखकर दर्शकों में रोमांच बढ़ गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस नजारे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “आज बड़े तालाब की लहरों पर लहराते तिरंगे को देखकर हृदय आनंदित है। मध्यप्रदेश को इस अद्भुत प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”

खेलों में एमपी को आगे ले जाने की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और इस विधा में देश का नाम रोशन करें। सीएम ने अपने संबोधन में कहा, खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन भी सिखाते हैं।

आयोजन में भोपाल की खूबसूरती से लगा चार चांद

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल की प्राकृतिक सुंदरता और बड़ा तालाब का मनोरम दृश्य इस आयोजन में चार चांद लगा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है और इस चैंपियनशिप का आयोजन उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की राज्य स्तरीय कार्यशाला, मुख्यमंत्री ने बच्चों की सुरक्षा पर दिया जोर, बोले- अपराधों में कमी आई

संबंधित खबरें...

Back to top button