उज्जैन में गुम हुई 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, SP सहित पूरी टीम खोजने में लगी थी
Publish Date: 7 Jun 2023, 9:10 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
उज्जैन। कमल कॉलोनी में रहने वाली एक 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गई। ये घटना मंगलवार की है। बाद में बच्ची का बुधवार देर शाम शव मिला। पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है। बच्ची का शव एक नाले में बोरे में मिला है।
बच्ची के लापता होने के बाद एसपी सचिन शर्मा ने मामले की छानबीन शुरू की थी। मंगलवार को थाना चिमनगंज अंतर्गत कमल कालोनी में रहने वाले रामसिंह राणा की बेटी राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के बाहर अपनी बड़ी बहन स्वाति के साथ खेल रही थी। इस दौरान बच्ची की मां घर में ही काम में व्यस्त थी।
पुलिस को दी बच्ची के लापता होने की सूचना
दोपहर तीन बजे के आसपास उसे बाहर खेलते हुए देखा गया। जब घर वालों ने बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया तो आसपास कहीं भी बच्ची नजर नहीं आई। लगभग एक घंटे तक अपने स्तर पर ढूंढने के बाद परिजनों ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी।
बच्ची को खोजने के लिए फोटो वायरल किया
इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्ची घर के बाहर खेल रही है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भी लगाया गया है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी बच्ची का फोटो वायरल किया गया।
घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक हुई थी लापता
अंकपात क्षेत्र में स्थित छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय राजनंदिनी उर्फ नन्नू बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी। उसके लापता हो जाने पर परिजनों ने उसे काफी देर तक ढूंढा, लेकिन जब कुछ पता नहीं लग सका तो शाम को चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
इधर, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज मिले हैं। जिसमें वह घर के बाहर खेलती हुई दिखाई दे रही है।
बालिका के घर पहुंचे एसपी
इधर आज दोपहर को एसपी सचिन शर्मा बालिका के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बालिका के गायब होने के पहले के सीसीटीवी फुटेज देखे और इसके बाद पूरे शहर और जिले के पुलिस थानों को बालिका का फोटो भेजकर उसकी तलाश करने के निर्देश दिए। एसपी के आदेश के बाद शहर और जिले भर की पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1666430838232305666?t=1mizz7YUef_qIFsBQ-Y8Iw&s=08
इसके अलावा पुलिस द्वारा शहर में कांबिंग गश्त कर बालिका की रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड सहित सुनसान इलाकों की सर्चिंग की गई।
हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
हालांकि, पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले नशे के आदि लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस लापता हुई बालिका की हर एंगल से जांच कर रही है।
(इनपुट- संदीप पांडला)
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More