
भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दबोह कस्बे में किन्नर समाज की गुरु अनारकली के घर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। अनारकली हरियाणा के फिरोजपुर में किन्नर समाज के सम्मेलन में भाग लेने गई थीं। तभी उन्हे पड़ोसियों का फोन आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है, जब वो वापस अपने घर लौटीं तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा पड़ा था। और घर में रखे नकद रूपये और सोने चांदी के जेवरात गायब थे।
35 लाख रूपये की चोरी का दावा
किन्नर अनारकली ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 35 लाख रुपए नकद, तीन किलो चांदी और चार सोने की चूड़ियां चुरा ले गए हैं। और ये यह रकम उन्होनें लोगों के घरों में बधाई से कमाई थी। और इस रकम को बंगरा उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले किन्नर समाज के सम्मेलन के लिए एकत्रित किया था।
पुलिस जुटी चोरो की तलाश में
घटना की जानकारी मिलने पर दबोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, और चोरो को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।