ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले ग्वालियर-चंबल अंचल के 255 स्कूलों में प्राचार्यों पर कार्रवाई, दो-दो वेतनवृद्धियां रुकेंगी

शून्य से 30 प्रतिशत रिजल्ट वाले सरकारी स्कूलों पर की जा रही कार्रवाई, शिक्षकों को नोटिस दिए

आशीष शर्मा-ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सत्र 2023-24 की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद सरकारी स्कूलों के परिणाम की समीक्षा कर ली गई है और खराब रिजल्ट देने वाले स्कूलों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। अंचल में 255 सरकारी स्कूल (हाईस्कूल के 234 और हायर सेकंडरी के 21) ऐसे हैं, जिनका परीक्षा परिणाम 0 से 30 फीसदी तक रहा है। इसके लिए जिम्मेदार प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकी जाएंगी।

प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा उन शिक्षकों को भी नोटिस दिए गए हैं, जिनके विषय में ज्यादा छात्र फेल हुए हैं। जिले में अच्छा रिजल्ट देने वाले टॉप 10 स्कूलों के प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। सबसे खराब रिजल्ट 10वीं में भिंड 43.68 और 12वीं में दतिया 58.71 है। 90 से 100 फीसदी रिजल्ट वाले 10वीं के 20 और 12वीं के 17 स्कूल हैं।

बोर्ड परीक्षा में 0 से 30 फीसदी रिजल्ट देने वाले अंचल के 255 सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रोकी जाएंगी। साथ ही जिन शिक्षकों के विषय में ज्यादा छात्र फेल हुए हैं, उन्हें भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जिले में टॉप टेन रिजल्ट देने वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया जाएगा। -दीपक पांडे, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय

संबंधित खबरें...

Back to top button