मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में 24 घंटे में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मंगलवार को भोपाल, इंदौर में 9-9 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं उज्जैन में 1 संक्रमित मिला है। बता दें कि इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 181 पहुंच गई है।
IAS अधिकारी का परिवार संक्रमित
भोपाल में एक और आईएएस अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी पत्नी, बेटी और बेटे की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार ने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है।
ये भी पढ़ें :
जबलपुर में Omicron ने दी दस्तक? तुर्की से जबलपुर आया मर्चेंट नेवी अधिकारी कोरोना पाजिटिव, जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजा गया सैंपल
रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है : नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 नए केस सामने आए हैं। जबकि 25 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 181 हैं। वहीं संक्रमण दर 0.03 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है।
[embed]https://twitter.com/drnarottammisra/status/1473527247122305027?s=20[/embed]
ये भी पढ़ें :
MP में वैक्सीनेशन महाअभियान आज, भोपाल में 50 हजार डोज लगने की उम्मीद, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की टीका लगवाने की अपील
63 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 544 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें से 7 लाख 82 हजार 832 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। बता दें कि कोरोना से 10 हजार 531 की मौत हो चुकी है। हालांकि करीब 63 हजार सैंपल जांच के लिए गए भेजे गए हैं।
मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें