इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में दर्जनभर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, विभागीय जांच के बाद होगा सस्पेंशन

इंदौर। शहर में अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग ने लाइन अटैच कर दिया है। हाल ही में आजाद नगर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी के ड्रग्स तस्करों से संबंध उजागर होने के बाद पुलिस विभाग ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

12 से अधिक पुलिसकर्मी लाइन अटैच

पुलिस प्रशासन ने पहले पुलिसकर्मी को निलंबित करने के बाद गिरफ्तार किया और अब शहर के अन्य थानों में तैनात 12 से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया। इन सभी पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के सर्विलांस में थे पुलिसकर्मी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि लाइन अटैच किए गए सभी पुलिसकर्मी पहले से ही वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में थे। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह प्रयास किया जा रहा था कि जो भी पुलिसकर्मी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे या ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

लाइन हाजिर के बाद होगी विभागीय जांच

एडिशनल पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की विभागीय जांच कराई जाएगी। यदि जांच में उनके खिलाफ गंभीर सबूत मिलते हैं, तो उन्हें सस्पेंड और बर्खास्त भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता और अपराधियों से मिलीभगत को बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए, जो भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे हैं या गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं, उन पर आने वाले समय में और भी कड़ी कार्रवाई होगी।

ड्यूटी में लापरवाही बनी कार्रवाई की वजह

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे थे। उन्हें जो भी दायित्व सौंपा गया था, उसमें वे लापरवाही बरत रहे थे। इसी कारण उन्हें पहले लाइन हाजिर किया गया है और अब विभागीय जांच के बाद उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का विरोध, रीगल चौराहे पर लटकाई प्रतीकात्मक जुबान, लिखा- वोट लेने से पहले जनता भगवान और बाद में…

संबंधित खबरें...

Back to top button