कॉमेडियन जाकिर खान ने स्टैंडअप से लिया लंबा ब्रेक, स्वास्थ्य को देखते हुए लिया ये बड़ा फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क। भारत के मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान अब स्टैंडअप स्टेज शो से लंबा ब्रेक लेने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह फैसला अपनी खराब सेहत के चलते लिया है। जाकिर ने बताया कि वे पिछले एक साल से बीमार हैं, लेकिन फिर काम करते रहे। अब डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने ब्रेक लेने का निर्णय किया है। हालांकि, इसके पहले वे अपना इंडिया टूर पूरा करेंगे।
जाकिर ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
जाकिर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पिछले कई सालों से लगातार टूर कर रहा हूं। लगातार शो करना न तो सेहत के लिए अच्छा है और न ही मेरे लिए। दिन में 2–3 शो, रातों की नींद खराब, सुबह जल्दी फ्लाइट्स और खाने का कोई समय नहीं।अब डॉक्टरों की सलाह पर मुझे ब्रेक लेना होगा। मन तो मेरा नहीं है, पर अब लग रहा है कि खुद का ख्याल रखना जरूरी है। इसलिए भारत में सीमित शहरों में ही शो करूंगा।
कई सालों से बीमार हैं कॉमेडियन
जाकिर ने कहा कि वे लाइव परफॉर्म करना पसंद करते हैं, लेकिन अब स्वास्थ्य की वजह से ब्रेक लेना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वे पिछले एक साल स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन अब लगता है कि समय रहते खुद का ख्याल रखना होगा।
मैडिसन स्क्वायर पर रचा इतिहास
जाकिर खान ने साल 2012 में कॉमेडी सेंट्रल पर भारत के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन का खिताब जीतकर पहचान बनाई। वे अपने मजेदार वीडियो और स्टैंडअप शो के लिए खूब प्रसिद्ध हैं। उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर हक से सिंगल, कक्षा ग्यारहवीं, तथास्तु और मनपसंद जैसे शो किए हैं। वेब सीरीज 'चाचा विधायक हैं हमारे’ के तीसरे सीजन में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर परफॉर्म किया जहां स्टैंडिंग ओवेशन मिला। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे पहले भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन बने।