Naresh Bhagoria
22 Nov 2025
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ब्रेकअप होने के बाद गुस्से में एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह वारदात गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंगरोड स्थति एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां युवती काम करती थी। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, मृतक युवती की पहचान भारती टोप्पो (27) के रूप में हुई है। जो पिछले लगभग 5 महीने से चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर काम कर रही थी। वहीं आरोपी बॉयफ्रेंड जोगेंद्र पैकरा (28) बलरामपुर के कुसमी का रहने वाला है। जोगेंद्र और भारती एक-दूसरे को पसंद करते थे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही भारती ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। जिसके कारण जोगेंद्र भारती से नाराज था।
![]()
आरोपी जोगेंद्र गुस्से में गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे एक चाकू, एयर पिस्टल और बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचा। वहां उसने भारती को देखा और सीधा उसकी ओर बढ़ा। भारती ने उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की तो जोगेंद्र ने तुरंत अपनी बाइक से चाकू निकाला और हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भारती सड़क की ओर भागी। लेकिन जोगेंद्र ने उसे दौड़ाया और उसके पेट में चाकू से वार कर दिया। हमले से भारती बेहोश होकर गिर पड़ी।
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने शोर सुनकर जोगेंद्र को पकड़ने की कोशिश की। पकड़े जाने के डर से वह चाकू फेंककर पास की गली में भागा। जब आसपास के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने एयर पिस्टल से उनपर हमला करने की धमकी दी। हालांकि लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इधर गंभीर रूप से घायल भारती टोप्पो को मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं,एएसआई नवल किशोर दुबे ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।