ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की आत्महत्या, वीडियो में कहा- कभी प्यार न करें, परिजनों ने यूट्यूबर युवती पर लगाए आरोप

मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक दीपराज अहिरवार ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 22 जून की है, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर युवती जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई प्रशांत अहिरवार ने बताया कि जानवी अक्सर उनके घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी जन्मदिन पर राहुल को युवती उज्जैन लेकर घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। अब सही क्या है हम लोगों को नहीं पता। लेकिन उसने राहुल से बात करना बंद कर दी थी। जिससे वह परेशान था।

लाइव वीडियो में कही गई थी ये बातें

मृतक राहुल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए कहा कि मैं जीना नहीं चाहता यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं… कभी किसी से प्यार मत करना जो समय न दे सके… वीडियो में राहुल फंदा बनाते हुए दिखाई देता है और फिर लाइव वीडियो के दौरान ही आत्महत्या कर लेता है।

पुलिस जांच में जुटी

सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इंस्टाग्राम पर सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है। परिवार वालों ने कई आरोप लगाए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में भारी चूक, ट्रैक किनारे कार और स्कूटर दौड़ाते दिखे युवक, वीडियो वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button