Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Manisha Dhanwani
21 Dec 2025
मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के शाहपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक दीपराज अहिरवार ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 22 जून की है, लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया।
परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर युवती जानवी साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के भाई प्रशांत अहिरवार ने बताया कि जानवी अक्सर उनके घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन जानवी घर आई थी जन्मदिन पर राहुल को युवती उज्जैन लेकर घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। अब सही क्या है हम लोगों को नहीं पता। लेकिन उसने राहुल से बात करना बंद कर दी थी। जिससे वह परेशान था।
मृतक राहुल ने इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए कहा कि मैं जीना नहीं चाहता यार, मैं फांसी लगाने वाला हूं… कभी किसी से प्यार मत करना जो समय न दे सके… वीडियो में राहुल फंदा बनाते हुए दिखाई देता है और फिर लाइव वीडियो के दौरान ही आत्महत्या कर लेता है।
सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इंस्टाग्राम पर सुसाइड का लाइव वीडियो मिला है। परिवार वालों ने कई आरोप लगाए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।