
बेंगलुरु से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक निजी रिहैब सेंटर से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जहां एक मरीज के साथ सिर्फ इसलिए बेरहमी से मारपीट की गई क्योंकि उसने वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से मना कर दिया था। मारपीट का cctv भी सामने आया है।
मारपीट देखते रहे लोग
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीज को एक कमरे के कोने में ले जाकर एक युवक डंडे से पीटता है। वहीं, आसपास खड़े सभी लोग इस वारदात का तमाशा देखते रहते हैं। युवक लगातार मरीज को बार-बार खींच रहा है और जमीन पर घसीट रहा है। इस बीच एक अन्य आदमी आता है और वो भी मरीज को बेरहमी से पीटना शुरू करता है।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
घटना पहले हुई थी, लेकिन वीडियो अब सामने आया है जिसके तुरंत बाद आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस रिहैब सेंटर में पहले भी इस तरह की कोई घटनाएं हुई हैं। इस घटना को लेकर आम जनता में भारी गुस्सा है और प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Indore News : फैक्ट्री गेट पर गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत, CCTV में कैद हुआ घटनाक्रम, हार्ट अटैक की आशंका