गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

50MP कैमरा के साथ Vivo T1 5G भारत में लॉन्च, 120Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी से है लैस

Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T1 5G लॉन्च कर दिया है। इसे स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo T1 5G को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था लेकिन भारतीय और चाइनीज मॉडल के फीचर्स अलग-अलग हैं।

Vivo T1 5G की कीमत और ऑफर

Vivo T1 5G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपए है। फोन के 6जीबी + 128 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपए और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है। फोन रैंबो फैंटसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। HDFC बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 1,000 रुपए की छूट मिलेगी। फोन की बिक्री 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट और वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर से होगी।

इनसे होगा मुकाबला

Vivo T1 5G का मुकाबला Redmi Note 11T 5G, Realme 8S 5G और Samsung Galaxy A22 5G जैसे डिवाइसेस के साथ है। ये सभी फोन 20 हजार से कम में 5G कनेक्टिविटी और बढ़िया कैमरा जैसे स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं।

ये भी पढ़ें- Instagram अब खुद आपसे कहेगा ‘Take a Break’, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

Vivo T1 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 5G में Android 12 आधारित FunTouch OS 12 दिया गया है। इसमें 6.58 इंच का full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Vivo T1 5G का कैमरा

Vivo T1 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के 6 GB और 8 GB रैम वाले मॉडल के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिलेगा।

ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Oppo Watch Free स्मार्टवॉच, 50 मीटर गहरे पानी में भी करेगी काम

Vivo T1 5G की बैटरी

Vivo T1 5G में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और USB OTG का सपोर्ट मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button