Shivani Gupta
18 Nov 2025
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स और चैटजीपीटी मंगलवार (18 नवंबर 2025) को शाम लगभग 5 बजे भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में अचानक ठप पड़ गई। AWS और क्लाउडफ्लेयर जैसी सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा। लगभग 30 मिनट तक प्लेटफॉर्म डाउन रहने से यूजर्स को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में परेशानी हुई।
डाउनटाइम के दौरान यूजर्स ने एक्स पर शिकायतें दर्ज कराईं। डाउनट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार शाम 5:15 बजे के आसपास 1300 से अधिक यूजर्स ने एक्स और चैटजीपीटी के डाउन होने की रिपोर्ट की। इसमें 47% शिकायतें फीड से, 30% वेबसाइट से और 23% सर्वर कनेक्शन से संबंधित थीं।
वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्लाउडफ्लेयर को भी समस्या का सामना करना पड़ा। क्लाउडफ्लेयर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को साइबर हमलों से सुरक्षित रखने और भारी ट्रैफिक में भी वेबसाइट को चलाए रखने जैसी सेवाएं प्रदान करती है। इस आउटेज का असर अन्य ऑनलाइन सेवाओं पर भी पड़ा।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत, अमेरिका और यूके में एक्स के डाउन होने के मामले दर्ज किए गए। अमेरिका में मोबाइल ऐप पर सबसे ज्यादा दिक्कत देखने को मिली, जबकि भारत में फीड और वेबसाइट में समस्या रही।
करीब एक घंटे के बाद एक्स और चैटजीपीटी फिर से काम करने लगा और पेज रिफ्रेश होने लगे। हालांकि डाउनटाइम के दौरान सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को फीड देखने और वेबसाइट पर काम करने में बाधा आई।
एलन मस्क की कंपनी एक्स ने इस अचानक आउटेज पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है कि प्लेटफॉर्म क्यों डाउन हुआ।