कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Symptoms: भारत में भी आ गया चीन वाला कोरोना वैरिएंट, छींक-सिरदर्द जैसे ये 16 लक्षण दिखें तो हो जाएं सर्तक

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। चीन में कोविड-19 मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वैरिएंट (BF.7 variant of Omicron) के चार मामले भारत में भी पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और म्यूटेशन के कारण इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। दरअसल, कई ऐसे लक्षण हैं जिन्हें सामान्य मानकर लोग अनदेखा कर देता है। जो स्वास्थ्य के प्रति बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।

ZOE ऐप दे रहा कोविड के लक्षणों के बारे में जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ZOE ऐप लगातार कोविड के लक्षणों के बारे में जानकारी दे रहा है। समय के साथ लोगों में लक्षण किस तरह से बदल रहे हैं। हर वायरस की तरह SARS-CoV-2 कोरोनावायरस जो COVID-19 का कारण बनता है। फैलने की क्षमता और इसके लक्षणों के कारण म्यूटेट हो रहा है। नीचे बताए हुए कोविड-19 के आम लक्षण बताए जा रहे हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं करना चाहिए।

कोविड-19 के आम लक्षण:

  • गले में खराश
  • छींक आना
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • हरारत होना

आम हो गए हैं ये लक्षण

ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार गंध की कमी और सांस लेने में तकलीफ होना कोविड-19 के बीएफ-7 वैरिएंट के सामान्य लक्षण हैं। कोरोना के अन्य वैरिएंट में भी यह सबसे सामान्य लक्षण थे। एनोस्मिया कोविड-19 का एक मुख्य संकेत हुआ करता था, लेकिन जिन लोगों को कोविड हो रहा है। उनमें से सिर्फ 16 प्रतिशत लोग ही इसे अनुभव कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button