जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

BJP ने की एक और “बम” फोड़ने की तैयारी, रामनिवास रावत छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ, थामेंगे भाजपा का साथ

श्योपुर। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम द्वारा नामांकन के अंतिम दिन फॉर्म वापस लेने के साथ ही  बीजेपी में शामिल होने के बाद अब बीजेपी एक और धमाका करने की तैयारी में है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी के विधायक और सीनियर लीडर रामनिवास रावत मंगलवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं। यदि ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव 2024 के बीच यह मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका होगा।

फिर से तेज हुईं अटकलें

श्योपुरी जिले की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने की अटकलें फिर तेज हो गई हैं। बीजेपी के सूत्रों के अनुसार मंगलवार को वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को जिले के प्रेमसर में सभा करने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी रामनिवास रावत के सहयोगी ही वायरल कर रहे हैं। तकरीबन 10 दिन पहले एकाएक रामनिवास रावत के बीजेपी में जाने की खबरों ने जोर पकड़ा था, हालांकि उस समय रामनिवास रावत को रोकने में कांग्रेस सफल रही थी और दिग्विजय सिंह के साथ वे राजगढ़ लोकसभा में प्रचार करते दिखाई दिए थे।

ग्वालियर चंबल के प्रभावी ओबीसी नेता हैं रावत

रावत को ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। इससे पहले जब उनके कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरें आईं थी, उस समय दिल्ली स्थित आलाकमान ने उनसे फोन पर चर्चा कर उन्हें मना लिया था। रावत मुरैना से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे और वहां से कांग्रेस द्वारा सत्यापल सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाए जाने से खफा हैं। रावत ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरूआत माधवराव सिंधिया के दौर में की थी, हालांकि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में नहीं गए थे।

इस बार रामनिवास का मानना मुश्किल

30 अप्रैल को मुरैना लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के पक्ष में सभा के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रेमसर आएंगे। कयास लगाया जा रहा है कि यहीं पर रामनिवास बीजेपी ज्वाइन करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद रामनिवास रावत नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में भी थे, लेकिन पार्टी ने युवा चेहरे के तौर पर उमंग सिंघार को ये पद दे दिया। रामनिवास के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस को ग्वालियर चंबल की लोकसभा सीट पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। रावत के करीबी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष उदुराज जाट ने दावा किया कि रावत मंगलवार को ही कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो जाएंगे। उनके साथ उनके सैंकड़ों समर्थक भी बीजेपी में शामिल होंगे। विजयपुर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीधर गुर्जर के मुताबिक इसकी तैयारी काफी दिनों से जारी है।

ये भी पढ़ें- इंदौर कांग्रेस में सन्नाटा, 3 घंटे में हो गया “खेला” : अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन, BJP में हुए शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button