इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- 3 मिनट में फट जाएगा; अलकायदा का भी जिक्र

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड स्थित एक स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने लेटर में लिखा है कि, बम अलकायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया गया है। बम 3 घंटे में फट जाएगा। जिसके बाद स्कूल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। ईमेल 14 अप्रैल का बताया जा रहा है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

मेल में अलकायदा का भी जिक्र

चंदननगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि, चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी पर स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहां पर स्कूल से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान ऑफिस के मेल पर एक ईमेल आया था। जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में अलकायदा का भी जिक्र किया गया था।

मेल का स्क्रीनशॉट।

मेल में क्या लिखा है?

हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। वे 3 घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न इमारतों और असुरक्षित कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है तो वे स्वतः ही विस्फोटित हो जाएंगे। कुत्तों की पूजा करने वाले अमेरिकी आतिशबाजी का आनंद लें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button