
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस विश्व कप फाइनल मुकाबले पर देश भर की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत की जीत के लिए देश भर में पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी बीच इंदौर में भी कई जगहों पर कई क्रिर्केट प्रेमियों द्वारा हवन किया गया।
खजराना गणेश मंदिर में हुआ हवन
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में कई क्रिर्केट प्रेमियों द्वारा हवन किया गया। इसके अलावा शहर के कई मंदिरों में भी कई क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा-अर्चना की। भगवान गणेश के सामने मंत्रोच्चार के साथ भारत की जीत के लिए दुआ मांगी गई। देखें वीडियो…
मैच देखने के लिए शहर में कई जगहों पर लगी मेगा स्क्रीन
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला देखने के लिए शहर में कई जगहों पर इंतजाम किए गए हैं। शहर में मॉल्स से लेकर खुले मैदानों में भी मेगा स्क्रीन लगाई गई है। वर्ल्ड कप में चौथी बार पहुंची टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी और विराट, रोहित, सिराज के साथ ही शमी, बुमराह के विकेटों की बात होगी। इस मैच को देखने के लिए मॉल, मल्टीप्लेक्स, होटल्स और कई संस्थाओं ने भी खास तैयारीयां की हैं। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप में अजेय रही है। इस वजह से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। फाइनल मुकाबले के लिए शहर में खास तैयारियां की गई हैं।
मल्टीप्लेक्स में फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण
शहर के कई इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों ने मेगा स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाए हैं। इससे वहां पर स्टेडियम जैसा माहौल फील होगा। मल्टीप्लेक्स में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण होगा। ज्यादातर रेस्टोरेंट में पहले से ही सभी मैच दिखाए जा रहे हैं। छप्पन दुकान पर भी बड़ी स्क्रीन लगवाई जा रही है। शहर के मॉल्स में भी बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं। शहर की कई व्यापारिक और सामाजिक संस्थाएं भी लाइव स्ट्रीमिंग से मैच दिखाएंगी। यशवंत क्लब जैसे प्रमुख क्लब भी मैच का आयोजन करेंगे। छप्पन दुकान पर भी एसोसिएशन के सचिव गुंजन शर्मा का कहना है कि, भारत एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने की ओर अग्रसर है। फाइनल मैच के खास मौके के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई गई है। हम यह भी प्रयास कर रहे हैं कि टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए पूरा स्टाफ भी टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए। शहर के मॉल्स भी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। खरीदारी करते हुए दर्शक मैच की कोई भी बॉल न मिस करें इसलिए मॉल्स में बड़ी स्क्रीन पर लाइव स्ट्रीमिंग के इंतजाम किए गए हैं। मॉल के सामने से गुजरने वाले भी बाहर से ही मैच देख सकेंगे।
(इनपुट – हेमंत नागले)
One Comment