क्रिकेटखेलताजा खबर

World Cup Final 2023 : भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला आज, वर्ल्ड कप फाइनल में 20 साल पुरानी हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया 5 बार तो भारत ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है। भारत चौथी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। 2003 के वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी। ऐसे में भारत जोहांसबर्ग में 20 साल पुरानी हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। तब कंगारू 125 रन से जीते थे। मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30 बजे होगा।

रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने वर्ल्ड हेरिटेज ‘रानी की वाव’ में कराया फोटोशूट।

वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मैच नहीं हारी है भारत

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक लगातार दस जीत दर्ज की हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को इस वर्ल्ड कप में अपने दो शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इसके बाद इस चैम्प‍ियन टीम ने गजब की वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा

भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 4 में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन बार भिड़ चुकीं है, जिसमें से दो मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की और एक में हार मिली।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम।

वर्ल्ड कप में चौथी बार आमने-सामने

भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में चौथी बार और फाइनल में दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले दोनों टीमें तीन बार भिड़ चुकीं हैं, जिसमें 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत 95 रनों से रौंद दिया था, 2011 के क्वार्टर फाइनल में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की, वहीं 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 125 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उसी हार का बदला लेने और तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने टीम इंडिया मैदान में उतरेगी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 150 वनडे खेले गए हैं। भारत ने 57 और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। 10 मैच बेनतीजा रहे।

भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार खेलेगा फाइनल

भारतीय टीम चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार। भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी टीम इंडिया

भारत इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है। यह फाइनल भारत जीतता है तो, यह रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार होगा जब कोई टीम एक भी मुकाबला हारे बिना वर्ल्ड कप चैंपियन बनी हो। भारत 1983 में 2 और 2011 में 1 मैच हारकर वर्ल्ड चैंपियन बना था।

वर्ल्ड कप में भारत का सफर

साल स्थान
1975 पांचवां
1979 सातवां
1983 विजेता
1987 सेमीफाइनल
1992 सातवां
1996 सेमीफाइनल
1999 छठवां
2003 उपविजेता
2007 नौवां
2011 विजेता
2015 सेमीफाइनल
2019 सेमीफाइनल
2023 फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

  • पहला मैच : 8 अक्टूबर को भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया।
  • दूसरा मैच : 11 अक्टूबर को भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया।
  • तीसरा मैच : 14 अक्टूबर को भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
  • चौथा मैच : 19 अक्टूबर को भारत ने पुणे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया।
  • पांचवां मैच : 22 अक्टूबर को भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया।
  • छठा मैच : 29 अक्टूबर को भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया।
  • सातवां मैच : 2 नवंबर को भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया।
  • आठवां मैच : 5 नवंबर को भारत ने कोलकाता में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया।
  • नौवां मैच : 12 नवंबर को भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रन से हराया।
  • सेमीफाइनल : 15 नवंबर को भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया।
  • सेमीफाइनल : 19 को भारत vs ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अहमदाबाद में*

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी को तोहफा, गांव में बनेगा स्टेडियम; योगी सरकार का बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- World Cup फाइनल पर इतिहास रचने की तैयारी… आसमान पर लिखा जाएगा विश्व विजेता का नाम; एयर शो, ड्रोन शो, म्यूजिक शो के अलावा बहुत कुछ, मैच का शेड्यूल देख रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023 : फाइनल में 20 साल पुरानी हार का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीम

संबंधित खबरें...

Back to top button