
स्पोर्ट्स डेस्क। विमेंस एशिया कप 2024 का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया है। टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। भारत ने मेजबानों को 166 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में ही 8 विकेट से मैच जीत लिया।
श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना
फाइनल मैच में श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए विमेंस एशिया कप 2024 का खिताब जीत लिया है। 2004 में शुरू हुए विमेंस एशिया में श्रीलंका पहली बार चैंपियन बना, टीम इससे पहले 5 बार रनर-अप रही थी। वहीं, भारत ने दूसरी बार ही विमेंस एशिया कप का फाइनल गंवाया। टीम को इससे पहले 2018 में बांग्लादेश ने हराया था। भारत ने 7 बार विमेंस एशिया कप जीता है। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराया।
भारत ने 165 रन बनाए
भारतीय विमेंस टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत विमेंस एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों पर 16 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स 29 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष ने 14 गेंद में 30 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से कविष्का दिलहारी ने दो विकेट अपने नाम किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह।
श्रीलंकाः विशमी गुणारत्ने, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, कविष्का दिलहारी, निलाक्षी डि सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), हसिनी परेरा, सुगंदिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधानी, सचिनी निसांसला।
टूर्नामेंट में भारत ने इन टीमों को दी शिकस्त
भारतीय विमेंस टीम अभी फॉर्म में हैं। पहले मैच में उसने पाकिस्तान को सात विकेट से, दूसरे में UAE को 78 रन से, तीसरे में नेपाल को 82 रन से और सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश, दूसरे में मलेशिया, तीसरे में थाईलैंड और सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया।