
भोपाल। भोपाल के ऊटखेड़ी इलाके में 33 वर्षीय महीला ने बुधवार देर रात अपने ही घर की छत से छलांग लगा दी। महीला ने तीन साल पहले लव मैरिज की थी। इसके कुछ ही समय बाद ही वो पति से अलग हो गई थी। इस वजह से डिप्रेशन में थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इलाज के दौरान हुई मौत
ईटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह ने बताया कि रानी सिकरवार पति रवि गौर ईटखेड़ी इलाके के एक गांव में रहती थी। बुधवार रात करीब 2 बजे महीला के छत से गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
शुरुआती जांच में पता चला है कि रानी की लव मैरिज हुई थी, जिसके कुछ समय बाद ही वह अपने पति से अलग होकर मायके में रहने लगी थी। मायके में रहने के दौरान महीला की एक युवक से दोस्ती हो गई थी। बुधवार की रात को जब उसकी बहनों ने देखा की रानी बिस्तर में नही है, तो बहनें उसकी तलाश करते हुए छत पर पहुंची, और वहां पर उन्होंने देखा कि रानी किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी। फोन पर जिस भी व्यक्ति से बात हो रही थी, उससे रानी का झगड़ा हो रहा था। बहनें कुछ समझ पातीं इसके पहले ही रानी ने दूसरी मंजिल छत से छलांग लगा दी। उसके छलांग लगाने के कुछ देर बाद ही वह युवक भी मौके पर पहुंच गया, जिससे वह बात कर रही थी। युवक और रानी के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर इलाज के दौरान महीला की मौत हो गई। गुरुवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
शिकायत की भनक लगते ही युवक फरार
पुलिस ने परिजनों कि शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बुधवार को जब इस एफआईआर की भनक युवक को लगी तो वो फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से चर्चा में आया अशोकनगर का आनंदपुर धाम, जानिए क्या है खासियत