Aakash Waghmare
18 Oct 2025
Aditi Rawat
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
People's Reporter
18 Oct 2025
राजीव सोनी-भोपाल। मध्यप्रदेश में मेडिकल एजुकेशन व स्वास्थ्य विभाग की कमान संभाल रहे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की औचक कार्यशैली आज-कल सुर्खियों में है। मॉर्निंग वॉक के साथ सुबह 7 बजे अफसरों की क्लास लगाकर कामकाज की समीक्षा और व्यवस्थाओं से रूबरू होने प्राइवेट कार से उनके अचानक किसी भी अस्पताल जा धमकने से महकमे में हड़कंप है। अब 5 साल से एक जगह जमे स्टोर कीपर्स की सर्जरी भी तय मानी जा रही है।
‘पीपुल्स समाचार’ से विशेष चर्चा में डिप्टी सीएम ने दावा किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में हम 'एमपी को नंबर-1 और मेडिकल हब' बनाएंगे। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को और बेहतर करेंगे। डिप्टी सीएम बताते हैं कि प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स व विभागीय स्टाफ की कमी दूर करने जल्दी ही 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती अभियान शुरू करेंगे। अभी हेल्थ पॉलिसी व योजनाओं पर मंथन चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिला अस्पतालों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 14 मेडिकल कॉलेज हैं। सिवनी, मंदसौर और नीमच के अलावा अगले साल तक 6 और कॉलेज शुरू हो जाएंगे। चर्चा के बीच जब उनसे सेहत का राज पूछा गया तो उन्होंने बताया, राजनीतिज्ञों की निश्चित दिनचर्या नहीं होती, लेकिन मेरी कोशिश होती है कि सुबह की सैर और व्यायाम में गैप न आए। हर दिन सेहत के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय देता हूं।