Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

कौन बनेगा BCCI का अगला अध्यक्ष? AGM का काउंटडाउन शुरू, हाई लेवल मीटिंग में फाइनल होगा नाम

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 94वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) इस महीने मुंबई में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होगा। AGM से पहले एक हाई लेवल मीटिंग भी प्रस्तावित है, जिसमें आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    इन पद पर नहीं होगा बदलाव

    सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर मौजूदा पदाधिकारी ही बने रहेंगे। बदलाव की सबसे बड़ी संभावना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर है।

    राजीव शुक्ला के सामने 3 संभावनाएं

    बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के लिए तीन विकल्प बताए जा रहे हैं-

    1. वे अपने मौजूदा पद पर बने रह सकते हैं।
    2. उन्हें आईपीएल चेयरमैन बनाया जा सकता है।
    3. या फिर उनका प्रमोशन कर उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

    हालांकि सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक संभावना है कि वे उपाध्यक्ष पद पर ही बने रहें, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए भी उनके पक्ष में 60-40 का समीकरण बताया जा रहा है।

    कौन बनेगा नया IPL चेयरमैन?

    बीसीसीआई के भीतर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष पद को लेकर भी हलचल तेज है। सूत्रों के मुताबिक:

    • पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
    • इसके अलावा बंगाल से अभिषेक डालमिया भी इस पद के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। डालमिया फिलहाल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं।

    रोजर बिन्नी ने छोड़ा अध्यक्ष पद

    टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया है। उनकी उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी है और बीसीसीआई के संविधान के अनुसार इस उम्र से अधिक कोई भी व्यक्ति बोर्ड में पद नहीं संभाल सकता। फिलहाल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

    AGM सितंबर के आखिरी हफ्ते में

    सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (AGM) सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिस अगले दो से तीन दिनों में जारी किया जाएगा।

    Indian cricket boardBCCI electionIndian cricket administrationNext BCCI chief
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts