Aakash Waghmare
21 Oct 2025
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 94वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) इस महीने मुंबई में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव होगा। AGM से पहले एक हाई लेवल मीटिंग भी प्रस्तावित है, जिसमें आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों पर मौजूदा पदाधिकारी ही बने रहेंगे। बदलाव की सबसे बड़ी संभावना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर है।
बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के लिए तीन विकल्प बताए जा रहे हैं-
हालांकि सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक संभावना है कि वे उपाध्यक्ष पद पर ही बने रहें, लेकिन अध्यक्ष पद के लिए भी उनके पक्ष में 60-40 का समीकरण बताया जा रहा है।
बीसीसीआई के भीतर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष पद को लेकर भी हलचल तेज है। सूत्रों के मुताबिक:
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया है। उनकी उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी है और बीसीसीआई के संविधान के अनुसार इस उम्र से अधिक कोई भी व्यक्ति बोर्ड में पद नहीं संभाल सकता। फिलहाल उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (AGM) सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिस अगले दो से तीन दिनों में जारी किया जाएगा।