
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) भारतीय क्रिएटर्स और टेक्नोलॉजिस्ट को ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स से जोड़ने का बड़ा मंच बनेगा। WAVES का पहला एडिशन 1 मई से 4 मई (2025) तक मुंबई में आयोजित होगा। सरकार का मानना है कि यह समिट भारतीय टैलेंट को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का काम करेगा और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पेशेवरों को एक साथ लाने का प्रयास करेगा।
WAVES के प्रमुख फोकस क्षेत्र
WAVES समिट चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रसारण और इन्फोटेनमेंट के तहत टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल कंटेंट इनोवेशन, AVGC-XR (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) के तहत एनीमेशन और गेमिंग सेक्टर के नए अवसर, डिजिटल मीडिया और इनोवेशन के तहत सोशल मीडिया, ओटीटी, और उभरते डिजिटल प्लेटफार्म और फिल्म निर्माण के तहत भारतीय सिनेमा और इंटरनेशनल फिल्मों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना शामिल है।
सरकार का कहना है कि WAVES भारतीय और अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री लीडर्स के बीच साझेदारी स्थापित कर नए अवसरों को जन्म देगा और भारत के मीडिया एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाएगा।
एनीमेशन फिल्म निर्माताओं के लिए खास प्रतियोगिता
WAVES समिट का सबसे बड़ा आकर्षण एनीमेशन फिल्म निर्माताओं के लिए प्रतियोगिता होगी, जिसे प्रमुख एनीमेशन कंपनी डांसिंग एटम्स के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय एनीमेशन टैलेंट को पहचानना और बढ़ावा देना है। इसमें छात्रों और पेशेवरों दोनों को भाग लेने का मौका दिया गया है। प्रतिभागियों को एक लॉगलाइन, दो पेज का सारांश और एक पोस्टर प्रस्तुत करना होगा।
चयनित प्रतिभागियों को इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा आयोजित मेंटरशिप सत्रों और मास्टरक्लास में भाग लेने का अवसर मिलेगा। अंतिम विजेताओं की घोषणा अप्रैल 2025 में की जाएगी। विजेताओं को ग्लोबल एक्सपोजर और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। फिल्में किसी भी भाषा में प्रस्तुत की जा सकती हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय जूरी के लिए सबमिशन फॉर्म अंग्रेजी में भरना अनिवार्य होगा।
One Comment