Priyanshi Soni
6 Nov 2025
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार 6 नवंबर को सुबह से वोटिंग शुरू हो गई है। बिहार के मतदाताओं ने इसके लिए सुबह से उत्साह दिखाया है। मतदाता सुबह से ही पूरे जोश और उत्साह के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। वोटिंग के बीच आरजेडी के नेता लालू प्रसाद यादव की एक्स पर की गई पोस्ट चर्चा में है। लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मतदाताओं को इशारा करते हुए लिखा कि तवा से रोटी पलटना चाहिए नहीं तो जल जाएगी। लालू का इशारा है कि अब बिहार के मतदाताओं को प्रदेश में नई सरकार चुननी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि 20 साल बहुत हुआ। अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।
वोटिंग के पहले चरण के बीच तेजस्वी यादव भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं। उन्होंने कुछ देर परहे एक पोस्ट में लिखा कि बदलाव के लिए, नया बिहार बनाने के लिए, विकास के लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य एवं विधि व्यवस्था तथा नौकरी, रोजगार के लिए वोट करिए। उन्होंने यह भी लिखा कि सिर्फ सत्ता बदलना ही हमारा मकसद नहीं, सिस्टम बदलना जिद है। मिलकर नया बिहार बनाएंगे। इसके साथ उन्होंने मधुबनी सभा में उमड़े लोगों का वीडियो भी शेयर किया।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार वोट डालने भी पहुंचा। राघोपुर सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदान किया। उनके साथ उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बहन मीसा भारती और बहन रोहिणी आचार्य भी वोट डालने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने वोट डालने के बाद कहा, सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट जरूर डालें। दोनों बेटों को मां की शुभकामना है, दोनों को आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट कर रही है। राजद सांसद मीसा भारती ने भी मतदान के बाद कहा, इस बार जनता बदलाव चाहती है, और बदलाव होकर रहेगा। मीसा ने मतदाताओं से अपील की, अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें। महागठबंधन को अपना समर्थन दें।