
भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी भी अंतत: सामने आ गई, मंगलवार 4 जून को दोपहर बाद प्रदेश की सभी 29 सीटों के रिजल्ट भी सामने होंगे। भाजपा- कांग्रेस ने मतगणना स्थल पर अपने काउंटिंग एजेंट्स को चाक-चौबंद करने के साथ ही वर्चुअली टिप्स दिए। कंट्रोल रूम भी एक्टिव कर दिया है। दो-ढाई महीने से चल रही चुनावी हलचल मतगणना के साथ ही थम जाएगी।
प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों के नतीजों पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं। भाजपा ने कंट्रोल रूम के जरिए काउंटिंग के हर राउंड का अपडेट लेने की व्यवस्था के साथ लीगल सेल के पदाधिकारियों को भी तैनात किया है। हर सीट के लिए समन्वयक रहेंगे मतगणना से जुड़े किसी भी मामले में तत्परता से विधिक सलाह दी जाएगी।
भाजपा-29 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस-10 सीटों पर हमारी जीत
एग्जिट पोल के अनुसार प्रदेश में भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है। भाजपा ने दावा किया है कि सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा जबकि कांग्रेस भी 8 से 10 सीटें जीतने का दावा कर रही है। इस हार-जीत से कई नेताओं का सियासी भविष्य भी जुड़ा हुआ है।
भाजपा में जश्न की तैयारी
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी का कहना है कि पार्टी मुख्यालय से कंट्रोल रूम के जरिए सभी 29 सीटों पर मतगणना पर नजर रखी जाएगी। जश्न की तैयारी भी की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पार्टी मुख्यालय में पहुंचेंगे।
काउंटिंग एजेंट्स से संपर्क
चुनाव प्रबंधन से जुड़े नेता और पार्टी पदाधिकारी पूरे समय काउंटिंग एजेंट्स और जिलों की टीम से संपर्क में रहेंगे। लीगल सेल के पदाधिकारी पूरे समय तत्पर रहेंगे। किसी भी सीट पर कोई भी इश्यू आने की स्थिति में उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। प्रवक्ता भी तैनात किए हैं।
जीत का इतिहास बनाएंगे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ”पीपुल्स समाचार ” से चर्चा में दावा किया कि भाजपा इस बार जीत का इतिहास बनाएगी। सभी 29 सीटों पर कमल खिलेगा। भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को खजुराहो- पन्ना प्रवास पर रहे शर्मा मंगलवार दोपहर बाद भोपाल पहुंच जाएंगे।
प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटें
प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में छिंदवाड़ा, राजगढ़, गुना, विदिशा, सतना, ग्वालियर, रतलाम-झाबुआ और भोपाल पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। इंदौर और खजुराहो सीट पर जीत के अंतर की चिंता चर्चा में है।
कमलनाथ-पटवारी भी बैठेंगे
मतगणना के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी तैयारियां की गई हैं। पूर्व सीएम कमल नाथ, पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद रहेंगे। सोमवार को पार्टी कार्यालय में सन्नाटा बना रहा।