अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

प्रिंस एंड्रयू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली वर्जीनिया गिफ्रे की मौत, आत्महत्या की आशंका

कैनबरा। ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली और जेफ्री एपस्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ करने वाली वर्जीनिया गिफ्रे (41) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने फार्म पर आत्महत्या कर ली, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। वर्जीनिया ने अपने जीवन में शारीरिक शोषण, यौन तस्करी और मानसिक संघर्ष का लंबा दौर झेला था।

कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं वर्जीनिया

वर्जीनिया पिछले कुछ वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं और यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं की सहायता करने वाली एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता बन चुकी थीं। उनके परिवार ने एक बयान में कहा, “वर्जीनिया ने अपना जीवन महिलाओं की आवाज बनने में लगा दिया। दुर्भाग्य से, वह अपने आंतरिक संघर्षों से पूरी तरह उबर नहीं पाईं।”

15 साल की उम्र में फंसी थीं एपस्टीन के जाल में

वर्जीनिया ने 2011 में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह केवल 15 साल की थीं, तब उन्हें अमेरिकी अरबपति जेफ्री एपस्टीन के सेक्स ट्रैफिकिंग नेटवर्क में फंसा लिया गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें कई हाई-प्रोफाइल और प्रभावशाली लोगों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।

प्रिंस एंड्रयू पर लगाए थे गंभीर आरोप

वर्जीनिया ने 2021 में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि जब वह 17 वर्ष की थीं, तब एपस्टीन उन्हें प्रिंस एंड्रयू के पास ले गए थे, जहां उनका यौन शोषण हुआ। वर्जीनिया ने दावा किया कि उन्होंने प्रिंस के साथ तीन बार यौन संबंध बनाए। पहली बार 2001 में लंदन में, दूसरी बार एपस्टीन के न्यूयॉर्क स्थित बंगले में और तीसरी बार वर्जिन आइलैंड में। इन आरोपों के बाद प्रिंस एंड्रयू को शाही कर्तव्यों से हटा दिया गया था।

मौत से पहले जताया था डर

मौत से कुछ दिन पहले वर्जीनिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उनके चेहरे पर चोटें साफ दिखाई दे रही थीं। उन्होंने लिखा था कि उन्हें स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी और अब वे किडनी फेलियर से जूझ रही हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “अब मेरे पास जीने के लिए सिर्फ पांच दिन बचे हैं। मैं सिर्फ अपने बच्चों को एक बार फिर देखना चाहती हूं।”

एपस्टीन मामले में गवाही देने वाली प्रमुख गवाह थीं वर्जीनिया

वर्जीनिया गिफ्रे ही वह महिला थीं जिनकी गवाही पर जेफ्री एपस्टीन के खिलाफ मुकदमा आगे बढ़ा था। उन्होंने अमेरिकी अदालत में बताया था कि एपस्टीन कैसे अमीर और प्रभावशाली लोगों के लिए नाबालिग लड़कियों की तस्करी करता था। उनकी गवाही के आधार पर ही एपस्टीन को दोषी ठहराया गया और उसके नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान, बोले- हम हर जांच के लिए तैयार, सिंधु के पानी पर समझौता नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button