आईपीएल-14 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली, अभी तक नहीं जीता है एक भी खिताब
Publish Date: 18 Sep 2021, 10:43 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले टी-20 विश्वकप के बाद विराट कोहली टी-20 की छोड़ देंगे। वहीं खबरों के मुताबिक वर्कलोड मैनेज करने के लिए विराट कोहली IPL के 14 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। अगर RCB IPL के इस सीजन में भी खिताब नहीं मिलता है तो कोहली के कप्तानी छोड़ने की संभावना काफी ज्यादा है।
BCCI अधिकारी ने दिए संकेत
खबरों के मुताबिक BCCI के एक अधिकारी ने विराट कोहली के RCB की कप्तानी से आगे बढ़ने के संकेत दिए हैं। इस अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने से वर्कलोड मैनेज नहीं होता। इंडिया ने साल में 8 टी-20 मैच खेले, जबकि आईपीएल में मैचों की संख्या ज्यादा है। IPL में कप्तानी करना आसान बात नहीं है। यह टूर्नामेंट दिनों दिन और मुश्किल होता जा रहा है और फ्रेंचाइजियों की उपेक्षा और बढ़ती जा रही हैं। BCCI के अधिकारी का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने से वर्कलोड बिल्कुल कम नहीं हुआ है। इस बात की संभावना काफी अधिक है कि विराट कोहली इस साल IPL नहीं जीत पाने पर RCB की कप्तानी छोड़ने का एलान कर सकते हैं।
कोहली का रिकॉर्ड अच्छा नहीं
RCB के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। कोहली 2013 से RCB की कप्तानी कर रहे हैं। तब से अब तक टीम एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। 2016 के बाद RCB की टीम ने पिछले साल प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। 2017 और 2019 में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे जबकि 2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी। लीग का 2016 वाला सीजन कोहली के लिए शानदार रहा था, उन्होंने उस दौरान 973 रन बनाए थे। उसके बाद सिर्फ 2018 में ही कोहली 500 रन के पार पहुंच सके थे।