क्रिकेटताजा खबरमनोरंजन

अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर MEME बने विराट कोहली, शुरू हुई शुभमन गिल से लिंकअप की चर्चाएं

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अवनीत कौर की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर लाइक किया था, जिस वजह से वह काफी चर्चाओं में आ गए है। थोड़ी ही देर में इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गए। लोगों ने इसके कई मीम्स बनाने भी शुरू कर दिए। हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने पोस्ट से अपने लाइक को हटा लिया था। अब इस मामले में तरह तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। लेकिन विराट ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सफाई भी दी है। 

विराट ने सोशल मीडिया के जरिए दी सफाई 

विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए लिखा- मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।

लोगों ने जमकर किए कमेंट्स 

जैसे ही विराट कोहली ने अवनीत कौर के फैन पेज की एक पोस्ट को लाइक किया, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। किसी ने लिखा, ‘कोहली साहब, ये क्या किया आपने?’ तो किसी ने पूछा, ‘यहां कौन-कौन विराट कोहली का लाइक देखने आया है?’ वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा, ‘बेटा अकाय, पापा का फोन वापस कर दो।

शुभमन गिल से लिंकअप की चर्चा

इस साल अवनीत ने दुबई में भारत के एक चैंपियंस ट्रॉफी मैच की तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद शुभमन गिल के साथ उनके रिलेशन की चर्चाएं तेज हो गईं। एक तस्वीर में उन्होंने शुभमन को बर्थडे विश भी किया था। हालांकि, फैंस का मानना है कि अवनीत असल में प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button