Uncategorizedखेलताजा खबर

विराट और देवदत्त के अर्धशतकों से फउइ ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया

आईपीएल-2025: 9 में से 6 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बेंगलुरू

बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने विराट कोहली और देवदत्त पड़िक्कल के अर्धशतकों के बाद जोश हेजलवुड (33 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से शिकस्त देकर इस सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत का स्वाद चखा। आरसीबी 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी 12-12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार पांचवीं हार थी। इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (70 रन) और देवदत्त पडीक्कल (50 रन) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 95 रन की साझेदारी से आरसीबी ने पांच विकेट पर 205 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पर राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन ही बना सकी। उसके लिए यशस्वी जायसवाल (49 रन), रियान पराग (22 रन), नीतिश राणा (28 रन) और वैभव सूर्यवंशी (16 रन) रन ही बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button