काशीपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया। यहां एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने भौतिक विज्ञान शिक्षक पर क्लासरूम में ही तमंचे से गोली चला दी। गोली लगने से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने छात्र को क्लास में अनुशासनहीनता के चलते डांटा और थप्पड़ मार दिया था। यह बात छात्र को नागवार गुज़री और उसने बदला लेने की ठान ली। अगले ही दिन वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल पहुंचा। लंच ब्रेक के दौरान उसने अचानक क्लास में गोली चला दी। गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
गोली लगते ही स्टाफ और छात्र शिक्षक को तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। वहीं, मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने हमलावर छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
घायल शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार को 9वीं क्लास में पढ़ा रहे थे। जैसे ही लंच ब्रेक हुआ, छात्र ने अपना टिफिन खोला और उसमें से तमंचा निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद जब छात्र भागने लगा, तभी स्टाफ ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने स्वीकार किया कि उसने तमंचा घर की आलमारी से निकाला और लंच बॉक्स में छिपाकर स्कूल लाया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घर में हथियार कहां से आया और छात्र तक कैसे पहुंचा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसकी एक बहन कनाडा में पढ़ाई कर रही है, जबकि दूसरी की शादी हो चुकी है। छात्र के पिता खेती-किसानी करते हैं और उनके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज हो चुका है। घटना के बाद पिता कुछ समय के लिए घर से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में लौट आए।
इस सनसनीखेज घटना के बाद जिलेभर के शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। सीबीएसई से जुड़े अध्यापक संगठनों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और कई स्कूलों में हड़ताल कर दी गई। काशीपुर समेत आसपास के इलाकों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। छात्र और उसके परिवार से लगातार पूछताछ हो रही है। फिलहाल छात्र बाल संरक्षण गृह में रखा गया है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा गुप्ता अटैक केस : 5 दिन की पुलिस रिमांड पर हमले का आरोपी, पूछताछ में खुलेंगे कई राज