
प्रयागराज। आज कल लोगों के ऊपर रील बनाने का शौक इस कदर हावी है कि कुछ लाइक्स के चक्कर में युवा अपनी जान की बाजी लगाने को भी तैयार हो जाते हैं। कोई गाड़ी पर स्टंट करता नजर आता है तो कोई रेलवे ट्रैक पर सामान रखकर। जी हां, ताजा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। जहां एक यूट्यूबर ने रेलवे की पटरी पर मुर्गा बांधा, साइकिल खड़ी की, पत्थर और गैस सिलेंडर रखकर रील बनाई। हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यूट्यूबर को रील बनाना पड़ा भारी
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने लापरवाही भरे व्यवहार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पब्लिसिटी के लिए रेलवे ट्रैक के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके पब्लिक सिक्योरिटी को खतरे में डालने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई। जिसमें पता चला कि आरोपी गुलजार शेख ने अपने यूट्यूब चैनल पर 250 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं और उसके 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसकी ऑन-कैमरा गतिविधियों ने रेलवे सुरक्षा और संचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा किया।
वायरल हुआ था वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में युवक रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखते, पत्थर रखते, गैस सिलेंडर रखते, कपड़े धोने का साबुन रखते और मुर्गा बांधते हुए दिख रहा है। पटरी पर वंदे भारत ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1819373986804813991
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी गुलजार शेख की यूट्यूब प्रोफाइल और सोशल मीडिया उपस्थिति के विस्तृत विश्लेषण के माध्यम से आरपीएफ ऊंचाहार उत्तर रेलवे ने 1 अगस्त को रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया। उसी दिन, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुलजार शेख, पुत्र सैयद अहमद को खांडरौली गांव, सोरांव (इलाहाबाद), उत्तर प्रदेश में उनके निवास से गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई के लिए आरपीएफ, लखनऊ मंडल की सराहना करते हुए, आरपीएफ महानिदेशक (RPF DG) ने इस बात पर जोर दिया कि गुलजार शेख के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भारतीय रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगी। उन्होंने रेलवे सुरक्षा के महत्व को दोहराया और जनता को आश्वासन दिया कि रेलवे की सुरक्षा को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का दृढ़ संकल्प और सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ सामना किया जाएगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा।
RPF DG ने जनता से की अपील
आरपीएफ महानिदेशक ने जनता से ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य के बारे में सूचित करने की भी अपील की। इस प्रकार की सूचना रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद को टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें- वायनाड त्रासदी के बीच चमत्कार! सेना ने चौथे दिन मलबे से 4 लोगों को जिंदा निकाला