अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ से तबाही : अब तक 51 की मौत, 27 लड़कियां लापता; 850 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के टेक्सास राज्य में शुक्रवार को आई भीषण बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ ने कहर बरपा दिया। अब तक 51 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 27 बच्चियां लापता हैं। ये सभी बच्चियां एक समर कैंप में शामिल थीं जो बाढ़ की चपेट में आ गया।

45 मिनट में नदी का जलस्तर 26 फीट बढ़ा

टेक्सास के कर्विल इलाके में स्थित ‘कैंप मिस्टिक’ नामक समर कैंप में 750 से अधिक लड़कियां मौजूद थीं। अचानक आई बाढ़ ने पूरे कैंप को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि महज 45 मिनट में ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 26 फीट (करीब 8 मीटर) तक बढ़ गया, जिससे कई मकान और गाड़ियां बह गईं।

850 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

राज्य के गवर्नर ग्रेग एबॉट और रेस्क्यू एजेंसियों ने राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 1,000 से ज्यादा रेस्क्यू वर्कर्स, 14 हेलिकॉप्टर, 12 ड्रोन और कई नावों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। अब तक 850 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

27 बच्चियां अब भी लापता

रेस्क्यू टीम के मुताबिक अब भी कई बच्चे राहत का इंतजार कर रहे हैं। कैंप में बिजली नहीं है, जिससे बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। कई लड़कियों की तलाश अभी भी चल रही है और स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

‘सदी में एक बार’ आने वाली बाढ़

अमेरिकी सांसद चिप रॉय ने इस बाढ़ को “सदी में एक बार” आने वाली आपदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि ग्वाडालूप नदी में आई बाढ़ ने पूरे क्षेत्र की जीवन-शैली को हिला कर रख दिया है। यह बाढ़ कई घरों, सड़कों और व्यवसायों को पूरी तरह से नष्ट कर चुकी है।

मौसम विभाग पर उठे सवाल

नेशनल वेदर सर्विस ने पहले केवल मध्यम बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन वास्तविकता में हालात उससे कहीं ज्यादा भयावह निकले। पूर्व NOAA प्रमुख रिक स्पिनरैड ने कहा कि मौसम विभाग में कर्मचारियों की कटौती के कारण ऐसी आपदाओं को लेकर तैयारी में कमी रह गई है।

व्हाइट हाउस से मांगी गई आपदा घोषणा

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से औपचारिक आपदा घोषणा पर हस्ताक्षर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, इससे प्रभावित लोगों को संघीय सहायता मिल सकेगी और राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।

बाढ़ से 2,600 घरों की बिजली गुल

बाढ़ के कारण बिजली लाइनें गिर गईं जिससे करीब 2,600 घरों की बिजली कट गई है। सड़कें पूरी तरह से डूब चुकी हैं, ट्रेलर और गाड़ियां बह गईं हैं, और कई इलाकों में पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने बनाई ‘अमेरिका पार्टी’ : टू-पार्टी सिस्टम को बताया लोकतंत्र का धोखा, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर

संबंधित खबरें...

Back to top button