अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका की एक अदालत ने H-1B वीजा नियमों में बदलाव को किया रद्द, भारतीय स्टूडेंट्स को राहत

नई दिल्ली। अमेरिका में पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। अमेरिका की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए ट्रंप कार्यकाल के H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव को रद्द कर दिया। कोर्ट के इस निर्णय से भारत समेत कई देशों के स्टूडेंट को राहत मिलेगी। इसके साथ ही इस फैसले से अमेरिका में जॉब की तलाश कर रहे इंडियन स्टूडेंट को भी लाभ मिलेगा। इस फैसले से अब फ्रेश ग्रेजुएट्स को नौकरी पाने में आसानी होगी।

क्या है मामला

दरअसल अमेरिक के राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव के तहत स्टूडेंट के चयन प्रक्रिया को लॉटरी ड्रा से बदलकर केवल उच्च-भुगतान वाली नौकरियों के लिए कर दी गई थी। जिसके बाद इसके खिलाफ विरोध शुरू हो गया था और अदालत में इस फैसले को चुनौती दे दी गई थी।

विश्वविद्यालयों ने किया था ट्रंप के नियमों में बदलाव का विरोध

H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव का कई यूनिवर्सिटी ने विरोध किया था। विश्वविद्यालयों का कहना था कि यदि नया नियम लागू किया जाता है, तो इससे विदेशी स्टूडेंट्स को अमेरिका आने से सीमित कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं नियम परिवर्तन को US चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी अदालत में चुनौती दे दी गई थी, जिसके कारण संघीय अदालत ने नियम के कार्यान्वयन पर स्थगन आदेश जारी कर दिया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button