
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे। मुंबई पुलिस ने इसकी जानकारी यूपी पुलिस को दी है, मामले की जांच की जा रही है।
मैसेज कहां से और किसने भेजा था, इसकी जांच की जा रही है। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और इसका भी पता लगाया जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है।
कब आया मैसेज
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ये धमकी भरा मैसेज शनिवार (2 नवंबर) शाम को मिला है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। एक तरफ मुंबई पुलिस इस मैसेज की जांच के साथ ही इसे भेजने वाले की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई में दशहरे के दिन यानी 12 अक्टूबर को NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर निकले थे। तभी उन पर 6 गोलियां चलाई गईं, जिनमें से 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने पर लगी। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 11.27 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली।
CM योगी को पहले भी मिल चुकी धमकियां
मार्च 2024: पुलिस मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल के सरकारी नंबर पर कॉल आया था। जिसमें योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज भेजकर अयोध्या में गिरफ्तार 3 आतंकियों को नहीं छोड़ने पर योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें योगी को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी। साइबर सेल ने धमकी देने वाले सरफराज को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था।
अप्रैल 2021: डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था- CM के पास चार दिन हैं, मेरा जो करना है कर लो। 5वें दिन योगी को मार दूंगा।
दिसंबर 2020: योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। डायल 112 के वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजा गया था।
नवंबर 2020: योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज डायल 112 के वॉट्सऐप पर आया। इस मामले में एक नाबालिग लड़के को आगरा से पकड़ा गया था।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई। जिसमें कानपुर देहात का 12वीं में पढ़ने वाला पकड़ा गया।
CM की सुरक्षा में 25 कमांडो
हर समय CM योगी के साथ NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स) के 25 कमांडो रहते हैं। अगर 8 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से देखा जाए तो कुल मिलाकर 75 कमांडो तैनात हैं। यह कमांडो ब्लैक ड्रैस में रहते हैं और उसपर बैज लगा होता है। CM योगी को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है, जिसमें 5 बुलेटप्रूफ गाड़ियां भी शामिल रहती हैं। देश की कुछा चुनिंदा शख्सियतों को ही ऐसी सुरक्षा दी जाती है।
One Comment