ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी-बिहार सहित 21 राज्यों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी, बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, राजस्थान में पारा 46 डिग्री के पार

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक बच्ची और फतेहपुर में एक किसान की जान चली गई। वहीं बिहार के पटना और हाजीपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ मौसम विभाग ने मंगलवार को देश के 21 राज्यों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हीटवेव को लेकर भी चेतावनी दी गई है। 

राजस्थान में पारा 46 डिग्री पार 

खासतौर पर राजस्थान में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को राजस्थान के बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में रविवार को हल्की राहत देखने को मिली, जहां तापमान 41.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पंजाब में भी मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रधानमंत्री ने ‘सचेत ऐप’ इस्तेमाल करने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से ‘सचेत ऐप’ का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) का यह मोबाइल ऐप बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगल की आग, हिमस्खलन, तूफान और बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाओं में समय रहते अलर्ट भेजता है और जान बचाने में मदद कर सकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐप मौसम विभाग से रियल टाइम जियो-टैग्ड चेतावनियां भी प्रदान करता है, जिससे लोग आपदा के समय सतर्क रह सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button