
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक बार फिर बाघ के हमलने की घटना सामने आई है। पनपथा कोर के चंसुरा बीट में बाघिन के हमले में एक महिला की मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने गई थी तभी बाघिन ने हमला कर एक को घायल कर दिया और दूसरी महिला को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर भाग गई।
महिला को जंगल के अंदर लेकर गई बाघिन
सूत्रों की माने तो एक महिला को बाघिन ने जबड़े में दबाकर जंगल के अंदर लेकर चली गई। ह्रदय विदारक इस घटना के बाद पूरा पार्क अमला सजग है और जंगल के अंदर बाघिन को तलाश रहा है। घटनास्थल पर गांव की भारी भीड़ लग गई थी। तेरसिया बाई (35) घायल बताई जा रही है। जबकि भूरी पति मिजाजी कोल (50) को खूंखार बाघिन ने अपना निवाला बना लिया। पार्क अधिकारियों को वह मृत अवस्था में जंगल में मिली है। अब पीएम आदि की कार्रवाई पार्क टीम द्वारा की जा रही है। डॉ. राजेन्द्र मांझी महिला का पीएम करेंगे।
उमरिया : #जंगल में लकड़ी बीनने गई दो महिलाओं पर #खूंखार_बाघिन ने किया हमला, एक को #घायल कर दूसरी महिला को जबड़े में दबाकर जंगल भागी। पार्क अधिकारियों को जंगल में मिला शव, #बांधवगढ़_टाइगर_रिजर्व के पनपथा कोर के चंसुरा बीट की घटना, देखें VIDEO || #Umariya #BandhavgarhTigerReserve… pic.twitter.com/sx0DZt5a4g
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 27, 2024
बताया जाता है कि मृत महिला को मानपुर अस्पताल नहीं लाया जा रहा है। बल्कि पार्क अधिकारी सुरक्षित स्थल पर पीएम आदि की कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर को भी बुलाया गया है।
जंगल में लकड़ी बीनने गईं थी
बताया जाता है कि दोनों महिलाएं अन्य लोगों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी बीच झाड़ियों में छिपी बैठी बाघिन ने हमला कर दिया। बाघिन ने पहले तो तेरसी बाई पर हमला किया था और बाद में उसने भूरी बाई को अपने मुंह में दबाकर जंगल के अंदर भाग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंचे और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।
दो शावकों के साथ थी बाघिन
जानकारी के मुताबकि, महिलाओं पर हमला करने वाली बाघिन के साथ उसके दो शावक भी थे। हालांकि अभी वन विभाग इस मामले को लेकर खुद भी कुछ ज्यादा ही असमंजस में है।
ये भी पढ़ें- VIDEO : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर मिला बाघ का कंकाल, जांच में जुटा वन विभाग