उमरिया। कमांडर वाहन का टायर फटने से हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे गुलहरी गांव से दर्जन भर लोग बाजार के लिए घुलघुली जा रहे थे। तभी नाले के पास कमांडर वाहन का अगला टायर फट गया। इससे अनियंत्रित होकर वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं एक व्यक्ति को इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पेड़ से टकराकर पलटा वाहन
जानकारी अनुसार, गुलहरी गांव से एक दर्जन लोग बाजार करने घुलघुली जा रहे थे। करीब 2 बजे नाले के पास मोड़ पर कमांडर वाहन का अगला टायर फट गया, जिससे जीप से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। घायलों को 108 से जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://x.com/psamachar1/status/1798730077724881034?10=
हादसे में इनकी हुई मौत
हादसे में मरने वालों में कल्याण सिंह पिता भगवानदीन सिंह (70) निवासी कनेरी एवं सुमित्रा बाई पति रनमत सिंह निवासी सिंहपुर शामिल हैं। जबकि घायलों में रामस्वरूप गोड (46), राकेश सिंह गोड (24), जानकी बाई (36), रघुवीर सिंह (40), बोधुबाई (42), शीला बाई (30) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- सतना में लोकायुक्त की कार्रवाई : सब इंजीनियर को 11 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, निर्माण कार्य के मूल्यांकन करने के एवज में मांगी थी घूस