
उज्जैन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला आज उज्जैन से सामने आया है। यहां पाइप फैक्ट्री चौराहे पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क हादसा देवास रोड स्थित पाइप फैक्ट्री चौराहे पर हुआ। जहां तेज गति से आ रहे डंपर ने आगे चल रही बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डंपर चालक फरार
घटना के बाद चालक डंपर लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही नागझिरी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, घायल का नाम मनोज है और फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि मृतक महिला और घायल युवक देवास के रहने वाले हैं, जो महाकाल के दर्शन कर वापस देवास लौट रहे थे। फिलहाल, नागझिरी पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।
#उज्जैन_ब्रेकिंग : पाइप फैक्ट्री चौराहे पर #डंपर ने एक #बाइक_सवार को मारी #टक्कर, महिला की #मौत और युवक गंभीर #घायल। देखें VIDEO || #UjjainPolice #Accidente #dumperhitbike #PeoplesUpdate pic.twitter.com/II1jFQtnoD
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 6, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में पुलिस वाहन ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा, कोचिंग से घर लौट रही थी