
उज्जैन। श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकल रही है। देशभर से हजारों श्रद्धालु सवारी मार्ग पर चांदी की पालकी में विराजित भगवान महाकाल के मनमहेश रूप की एक झलक पाने के लिए उमड़ रहे हैं। वहीं सावन मास में बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने के लिए निकले हैं। इस बार खास बात यह है कि पवित्र माह सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई है।
भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु
उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जा रही है। इस दौरान मार्ग पर सवारी के दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालु भजनों की धुन पर झूमते दिखाई दिए।
इन मार्गों से गुजर रही यात्रा
महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में पूजन के बाद करीब शाम 4 बजे सवारी शुरू हुई। बाबा महाकाल ने श्रद्धालुओं को मनमहेश स्वरूप में दर्शन दिए। सवारी कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए शाम 5.30 बजे मोक्षदायिनी शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी शिप्रा जल से भगवान महाकाल का अभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।
https://x.com/psamachar1/status/1815353051206525227
पुन: मंदिर पहुंचेगी सवारी
पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, जगदीश मंदिर, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए शाम 7.15 बजे पुन: मंदिर पहुंचेगी। सवारी में सबसे आगे मंदिर का प्रतिनिधित्व करता चांदी का ध्वज रहेगा। पीछे पुलिस का अश्वरोही दल, पुलिस बैंड, सशस्त्र बल की टुकड़ी शामिल होगी।
सवारी में शामिल हुआ जनजातीय कलाकारों का दल
महाकाल की प्रथम सवारी में आदिवासी अंचल के जनजातीय कलाकारों का दल भी शामिल हुआ है। धार- झाबुआ के भगोरिया नृत्य के पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार नाचते गाते हुए देखे जा रहे हैं। देखें VIDEO
सवारी का उत्साह और उमंग देखने लायक होता है : सीएम
सावन के प्रथम सोमवार और बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। सीएम ने कहा कि सावन का महीना और सोमवार का दिन बाबा महाकाल अपने धाम से नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। मां क्षिप्रा के किनारे से लेकर धूम-धाम से पूरे नगर में जब सवारी निकलती है तो उस सवारी का उत्साह और उमंग देखने लायक होता है। देश और दुनिया से लोग इस सवारी का दर्शन करने के लिए और अपनी मनोकामना लेकर नगर में आते हैं। लोग जो जहां होते हैं वो वहां से इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों के माध्यम से बाबा को नमन करते हैं। भक्ति भावना का ये उत्सव और उमंग का एक सागर उमड़ता है। ऐसे में, मैं बाबा महाकाल की प्रथम सवारी पर आप सभी को बाबा महाकाल की ओर से मंगल कामना करता हूं। बाबा महाकाल हम सब पर कृपा करें।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के बीच अपार उत्साह
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह देखने को मिला। मंदिर परिसर में श्रावण सोमवार के पहले अर्ध रात्रि से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मास के पहले सोमवार को तड़के बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई, जिस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा महाकाल की विशेष पूजा और अभिषेक किया गया। श्रावण सोमवार को देखते हुए महाकालेश्वर का विशेष श्रृंगार किया गया।
One Comment