Shivani Gupta
8 Oct 2025
उज्जैन। सावन-भाद्रपद माह में निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी का आज विशेष आयोजन होगा। मंदिर प्रशासन ने देशभर से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि भगवान महाकाल की छठी सवारी आज शाम 4 बजे भव्य धूमधाम से निकाली जाएगी। रजत पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर विराजेंगे। इसके अलावा हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद और एक अन्य रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे।
सवारी मार्ग को सजाने और श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। सात किलोमीटर लंबे सवारी मार्ग पर इस बार 10 ड्रोन से रजत पालकी पर पुष्पवर्षा की जाएगी। सवारी के दौरान 70 भजन मंडलियां, साधु-संत, पुलिस बैंड और महाकाल मंदिर के पुजारी व पुरोहित शामिल रहेंगे। सबसे आगे महाकालेश्वर मंदिर का प्रचार वाहन और यातायात पुलिस के दस्ते रहेंगे। इसके बाद तोपची, रजत ध्वज, घुड़सवार, विशेष सशस्त्र बल, स्काउट-गाइड और सेवा समिति बैंड भी शामिल होंगे।
इस बार की सवारी में पारंपरिक और जनजातीय नृत्यों का आकर्षण भी देखने को मिलेगा। ढुलिया जनजाति का गुदुम बाजा नृत्य, हरदा के भुवनेश्वर का डंडा लोक नृत्य और बालाघाट की बैगा जनजाति का करमा नृत्य इस शोभायात्रा की विशेष झलकियां होंगी। इन लोकनृत्यों के साथ सवारी का माहौल और भी जीवंत और सांस्कृतिक रंगों से भरपूर दिखाई देगा।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। पूरे सवारी मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मोबाइल डिटेक्शन टीम लगातार निगरानी करेगी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालु सवारी के दौरान सेल्फी न लें। सवारी से पहले मंदिर परिसर में विधिवत पूजन-अर्चन होगा और मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल भगवान महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर देगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार सवारी का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। चलित रथ के दोनों ओर लगी एलईडी स्क्रीन पर सवारी का सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा। इसके अलावा शहर के प्रमुख स्थानों जैसे फ्रीगंज, नानाखेड़ा और दत्त अखाड़ा में भी बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां हजारों भक्त एक साथ इस भव्य सवारी के दर्शन कर सकेंगे।