Shivani Gupta
28 Nov 2025
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में खेला जाएगा। टीम की कमान आयुष म्हात्रे को दी गई है।
भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है। इस ग्रुप की दो अन्य टीमें क्वालिफायर के जरिए तय होंगी। ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम होगी।
कुल 8 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। भारत अपना पहला सामना 12 दिसंबर को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में क्वालिफायर-1 के खिलाफ खेलेगा। उसी दिन पाकिस्तान का मैच क्वालिफायर-3 से होगा। भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला 14 दिसंबर को होगा। हर ग्रुप से टॉप दो टीमें 19 दिसंबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत 12, 14 और 16 दिसंबर को अपने तीन लीग मैच खेलेगा। टीम का लक्ष्य इस बार भी खिताब पर कब्जा जमाना है।
कप्तान: आयुष म्हात्रे
उप-कप्तान: विहान मल्होत्रा
अन्य खिलाड़ी-
वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभीज्ञान कूंडू (विकेटकीपर), हर्वंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज
स्टैंडबाय-
राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे., बी.के. किशोर, आदित्य रावत
भारत एक बार फिर अपने युवा खिलाड़ियों के साथ एशिया कप जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी की नजरें कप्तान आयुष आणि उनकी टीम के प्रदर्शन पर होंगी।