
वॉशिंगटन। तलाक होने के बाद ज्यादातर महिलाएं अपना घर टूटने से परेशान होती हैं और भविष्य को लेकर चिंतत हो जाती हैं लेकिन हाल में पाकिस्तान की एक महिला ने तलाक होने के बाद इसकी खुशी में अमेरिका में अपने दोस्तों को शानदार पार्टी दी। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की यह महिला अमेरिका में रहती है। इस महिला का हाल ही में तलाक हुआ है। तलाक के बाद महिला ने अपने दोस्तों के लिए एक जबरदस्त पार्टी रखी। इसमें महिला खुद लहंगा पहनकर बॉलीवुड गानों पर थिरकती नजर आई।
महिला ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर किया डान्स
तलाक की पार्टी में महिला ने भी डांस किया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो जमकर देखा जा रहा है। पार्टी में महिला ने सजावट भी करवाई थी। ऐसा लग रहा था यह तलाक की पार्टी नहीं, बल्कि एनिवर्सरी या बर्थडे पार्टी है। इस दौरान महिला ने दीवार पर लिखवाया था- डिवोर्स मुबारक। इस वीडियो में महिला डांस फ्लोर पर परफॉर्म भी करती दिख रही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना भी की है।
दामाद को दिया तलाक तो पिता ने काट दिया अपनी बेटी का पैर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची से एक हैरान करने वाली देने वाली घटना में एक महिला ने शादी तोड़ने के लिए तलाक की अर्जी दाखिल की तो उसके पिता और चाचा ने मिलकर उसके पैर को कुल्हाड़ी से काट दिया। सोबिया बतूल शाह नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पैरों को इसलिए काट दिया गया, क्योंकि उसने अपने दुर्व्यवहार करने वाले और निकम्मे पति से तलाक मांगा था, जिसने कभी अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं ली।
हिंसा की यह घटना गुल टाउन की है। जियो न्यूज के अनुसार, कथित तौर पर, सोबिया के पिता सैयद मुस्तफा शाह और उसके चाचा सैयद कुर्बान शाह, एहसान शाह, शाह नवाज और मुश्ताक शाह, ने कुल्हाड़ियों से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। उसे खून से लथपथ हालत में मदद के लिए चिल्लाते हुए छोड़कर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोबिया को नवाब शाह अस्पताल ले जाया गया।
पति महिला के साथ करता था दुर्व्यवहार: महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति हर दिन उसके साथ दुर्व्यवहार करता था और उसे और उसके दो बच्चों की देखभाल नहीं करता था। उसे कराची में अकेले परेशान होना पड़ता था। सोबिया के अनुसार, उसने अपने माता-पिता को यह सब बताया पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया।