
भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियारों के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो छुरियां बरामद की है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बदमाश हरी मजार इलाके में चल रहे एक जुआघर में जुआ खेलने जा रहे थे।
पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ाए बदमाश
टीआई डीपी सिंह ने बताया कि हरी मजार बस्ती के पास लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते वसुंधरा कॉलोनी में गुरुवार रात को पुलिस लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोक लिया गया। उन्होंने अपनी पहचान नरेंद्र साहू (30) और अमित पाल (32) के रूप में दी, जो छोला क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को छुरी मिली।
एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज
मामले में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और जब थाने लाकर उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला की नरेंद्र पर गौतम नगर और हनुमानगंज थानों में 13 गंभीर अपराध दर्ज हैं। वहीं अमित पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की जिसमें उन्होनें बताया कि हरी मजार के पास ही के घर में जुआ चलता है। ये दोनों वहीं जुआ खेलने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर जुए के दौरान विवाद हो जाते हैं, इसलिए वे सुरक्षा के लिए हथियार लेकर चलते हैं।
जुआघर के संचालकों की तलाश
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस जुआघर के संचालकों की तलाश में जुट गई। इसके बाद जुए के अड्डे पर हड़कंप मच गया है।