व्यापार जगत

यूजर्स को झटका! Twitter पर बदलेगी वैरिफिकेशन प्रोसेस, ब्लू टिक के लिए हर महीने देने पड़ सकते हैं 1600 रुपए

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद अब इसमें कई तरह के बदलाव लाने की तैयारी की जा रही है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर वैरिफिकेशन प्रोसेस को नया रूप देने पर काम कर रहा है। कंपनी के बदलाव से कई लोगों को पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लू टिक के लिए ट्विटर चार्ज कर सकता है।

बढ़ने वाले हैं चार्ज?

द वर्ज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, मस्क ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का चार्ज बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं। इसे 19.99 डॉलर (लगभग 1,600 रुपए) किया जा सकता है। अभी इसका मंथली चार्ज 4.99 डॉलर (करीब 410 रुपए) है।

काम पूरा नहीं होने पर जाएगी नौकरी!

रिपोर्ट यह भी बताती है कि मस्क ने इन बदलावों के लिए एम्प्लॉइज को 7 नवंबर की डेडलाइन दी है। अगर कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं तो उन्हें ‘पैक अप एंड लीव’ करना होगा।

ट्विटर ब्लू यूजर्स को ही दिया जाएगा ब्लू टिक

Twitter Blue में एडिट ट्वीट और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। यानी रिपोर्ट की माने तो केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स को ब्लू टिक दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाई है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हट जाएगा।

बड़े बदलाव की तैयारी में मस्क

ट्विटर डील को अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और मस्क इसमें बड़े बदलाव की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले वो सीईओ पराग अग्रवाल और दूसरे कई मेंबर्स को ट्विटर से निकाल चुके हैं। इसमें पॉलिसी चीफ Vijaya Gadda का भी नाम शामिल हैं।

कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का होगा गठन

मस्क ने ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल के गठन की घोषणा कर दी है। एलन मस्क ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काउंसिल की बैठक से पहले कंटेंट से संबंधित या फिर बैन खातों की बहाली पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। इस काउंसिल की समीक्षा के बाद ही बंद हो चुके खातों को दोबारा बहाल करने पर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Twitter में छंटनी की तैयारी: Elon Musk के आदेश से मचा हड़कंप, मैनेजर्स से मांगी कर्मचारियों की लिस्‍ट

ट्विटर के पास 238 मिलियन दैनिक यूजर्स

ट्विटर का कहना है कि उसके 238 मिलियन दैनिक उपयोगकर्ता हैं। कई कंपनियां, राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के लिए ट्विटर एक पसंदीदा मंच है। मस्क का कहना है कि, उन्होंने ट्विटर को और ज्यादा पैसे कमाने के लिए नहीं खरीदा है।

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने संभाली Twitter की कमान, CEO पराग अग्रवाल समेत 4 टॉप अफसरों को हटाने का दावा

मस्क ने बताया ट्विटर खरीदने के पीछे का कारण

एलन मस्क ने एक ओपन लेटर पोस्ट करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता है कि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल स्पेस होना बहुत जरूरी है जहां अलग-अलग मान्यताओं पर बिना किसी हिंसा के स्वस्थ तरीके से बहस की जा सके।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button