राष्ट्रीय

Elon Musk ने संभाली Twitter की कमान, CEO पराग अग्रवाल समेत 4 टॉप अफसरों को हटाने का दावा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है। अपने पहले ही फैसले में उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को निकाल दिया है। इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने के बाद एलन मस्क का एक ट्वीट चर्चा में है।

एलन मस्क ने ट्वीट में क्या लिखा ?

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘the bird is freed’। ऐसा माना जा रहा है कि यह ट्वीट पराग अग्रवाल को लेकर ही किया गया है। बता दें कि 15 मिनट के अंदर ही ट्वीट को एक लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया और 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने री-ट्वीट किया।

ये भी पढ़ें- सिंक लेकर Twitter हेडक्वार्टर पहुंचे Elon musk… वायरल हुआ Video, ट्विटर हैंडल के बायो में भी किया बदलाव

गुरुवार को हुआ सौदे पर अमल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया। खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- अब फुटबॉल क्लब पर Elon Musk की निगाहें! ट्वीट कर बोले- मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने जा रहा हूं…

मस्क ने बताया ट्विटर खरीदने के पीछे का कारण

एलन मस्क ने एक ओपन लेटर पोस्ट करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता है कि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल स्पेस होना बहुत जरूरी है जहां अलग-अलग मान्यताओं पर बिना किसी हिंसा के स्वस्थ तरीके से बहस की जा सके।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button