ताजा खबरराष्ट्रीय

संघ परिवार ने कभी आरक्षण का विरोध नहीं किया : भागवत

आरक्षण पर रण... वायरल वीडियो के बाद संघ, भाजपा, कांग्रेस के वार

हैदराबाद/दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर आरक्षण का रण शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने आरक्षण पर बड़ा बयान दिया है। रविवार को एक शैक्षणिक संस्थान के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘संघ परिवार ने कुछ समूहों को आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया है।

’डॉ. भागवत ने कहा कि संघ का मानना है कि आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरूरत है। आरक्षण और संघ को लेकर फेक वीडियो फैलाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस बारे में हम बाहर नहीं बोल सकते हैं। यह सब पूरी तरह से झूठ है। डॉ. भागवत के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण पर पार्टी का पक्ष रखा।

भाजपा न रिजर्वेशन हटाएगी न हटाने देगी : शाह

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी एससी- एसटी वर्ग और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण न हटाएगी और न किसी को हटाने देगी और यह मोदी की गारंटी है। शाह रविवार को एटा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। शाह ने राहुल गांधी पर पिछड़ा वर्ग के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और दावा किया कि वे कह रहे हैं कि भाजपा को 400 सीटें दीं तो भाजपा आरक्षण खत्म देगी।

झूठ की फैक्ट्री खोली है

शाह ने कहा, इन लोगों ने झूठ की फैक्ट्री खोलकर रखी है। प्रधानमंत्री और भाजपा के पास आरक्षण हटाने के लिए पूर्ण बहुमत दो कार्यकाल से हैं, परंतु हम आरक्षण समर्थक हैं । उन्होंने कहा, मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने तो पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक सम्मान दिया गया।

पहले विरोध, अब कह रहे खिलाफ नहीं है : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि आरएसएस आज कह रहा है कि वह आरक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन पहले उसने आरक्षण का विरोध करने की बात कही थी। दमन में एक चुनावी रैली में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संघ और भाजपा अपने नेताओं को देश का ‘राजा’ बनाने के लिए संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में कहा, भाजपा आरक्षण खत्म करो गैंग का अड्डा है और मोदी इसके सरगना।

वह तो एक साल पुराना वीडियो है : कृष्णम

आरक्षण पर शुरू हुए बयानों के बाद कांग्रेस के निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी सफाई दी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, प्रसारित किया जा रहा वीडियो एक साल पुराना 24 सितंबर 2023 का है। उस वीडियो क्लिप में भाषण भी आधा है, अब कांग्रेस के मैनेजर इस पर ट्वीट कर रहे हैं, बयान दे रहे हैं। मुझे बताया गया है कि राहुल गांधी ने भी इस बारे में कुछ कहा या लिखा है। वे इसे प्रधानमंत्री मोदी से जोड़ रहे हैं।

कांग्रेस ने OBS, SC-ST के आरक्षण पर डाला डाका: प्रहलाद

भोपाल। प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी के साथ एससी- एसटी के आरक्षण पर डाका डाला। आजादी के बाद इन्होंने तुष्टिकरण और बहुसंख्यक समाज की अनदेखी का रास्ता चुना। एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को आरक्षण देना कांग्रेस का एक गुप्त एजेंडा है। अपनी मनमानी चलाने के लिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने धर्म आधारित आरक्षण को खत्म किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button