Mithilesh Yadav
25 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ अपने पहले एपिसोड के साथ 25 सितंबर से दर्शकों के सामने आया। पहले एपिसोड में बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सलमान खान और आमिर खान शामिल हुए। इस शो में दोनों सितारों ने अपने करियर, निजी जिंदगी और आपसी दोस्ती के अनुभव साझा किए। खासतौर पर आमिर ने खुलासा किया कि कैसे उनके और सलमान के बीच दोस्ती तब शुरू हुई जब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के दौर से गुजर रहे थे। वहीं सलमान ने पिता बनने की इच्छा जताई।
आमिर खान ने बताया कि शुरू में सलमान के साथ उनके रिश्ते में दूरी थी। उन्होंने कहा, "शुरू में मुझे लगता था कि सलमान टाइम पर नहीं आते। ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान हमें बहुत दिक्कत होती थी। मैं उस वक्त खुद भी बहुत जजमेंटल और हार्ड इंसान था।"
लेकिन उनके और सलमान के रिश्ते में बदलाव तब आया, जब आमिर अपने तलाक के दौर में थे। सलमान उनके घर डिनर पर आए और उसी दिन दोनों के बीच सही कनेक्शन बन गया।
शो में सलमान ने रिश्तों और पेरेंटहुड के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा ग्रो करता है, तब अंतर और इनसिक्योरिटी महसूस होती है। दोनों को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।"
सलमान ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में भी कहा, "अगर रिश्ता नहीं चला, तो नहीं चला। दोषी मुझे ठहराना हो, तो मैं हूं।"
इसके अलावा सलमान ने अपनी पितृत्व की ख्वाहिश भी साझा की। उन्होंने कहा, "अब मैं पिता बनना चाहता हूं। बच्चे तो होंगे ही, बस समय आने दो।"
आमिर ने बताया कि कैसे उन्होंने सलमान को पहले जजमेंटल पाया और अपने आप को भी बहुत स्ट्रिक्ट माना। तलाक के समय सलमान के समर्थन ने उनके रिश्ते को मजबूत किया। आमिर ने कहा, "तब पहली बार सलमान और मैं सही में जुड़े। इससे पहले मुझे लगता था कि हम दोनों के बीच समस्या थी।"
‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ में हर गुरुवार नया एपिसोड आएगा। पहले एपिसोड में सलमान और आमिर के अलावा अन्य मेहमान जैसे विक्की कौशल, कृति सेनॉन, आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, चंकी पांडे भी शामिल होंगे। शो में सितारे अपने निजी अनुभव, करियर की चुनौतियां और रिश्तों पर खुलकर बातचीत करते नजर आते हैं।