Shivani Gupta
8 Nov 2025
Aakash Waghmare
7 Nov 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। जर्मनी के अखबार FAZ ने दावा किया है कि इस विवाद के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे बात नहीं की।
अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जो ब्राजील के अलावा किसी और देश के लिए सबसे ज्यादा है। जर्मनी के अखबार के मुताबिक, भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने पर पीएम मोदी नाराज हैं। अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर भी भारत पर जुर्माना लगाया है।
31 जुलाई को ट्रंप ने कहा था कि भारत और रूस अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गिरा सकते हैं। भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। इस बयान के बाद पीएम मोदी ने ट्रंप से बात करने से मना कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कई बार पीएम मोदी को मनाने की कोशिश की। ट्रंप भारत से अमेरिकी कृषि उत्पादों के लिए बाजार खोलने का दबाव भी डाल रहे हैं।
अमेरिका ने नोटिस जारी कर दिया है। नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से लागू होगा।