अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरव्यापार जगत

भारत पर 26% नहीं 27% टैरिफ लगाएगा अमेरिका, ट्रंप के ऐलान में हुआ बदलाव, समझौते को लेकर भारत-अमेरिका में बातचीत जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। शुरुआत में भारत पर 26% टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। लेकिन अब व्हाइट हाउस के एनेक्सर में इसे संशोधित कर 27% कर दिया गया है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को इसे ‘लिबरेशन डे’ करार देते हुए कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। मीडिया संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि भारत अमेरिका पर 52% टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर उसका आधा यानी 26% टैरिफ लगाएगा। लेकिन अब सामने आई नई जानकारी के मुताबिक, यह चार्ज 27% होगा।

भारत-अमेरिका के बीच बातचीत जारी 

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर पहले से बातचीत चल रही है। दोनों देशों का लक्ष्य इस साल सितंबर-अक्टूबर तक इस समझौते को अंतिम रूप देना है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ने टैरिफ को ‘डिस्काउंटेड’ बताकर बातचीत की संभावना को खुला रखा है। भारत पर 52% की जगह 27% टैरिफ लगाकर ट्रंप ने भारत के साथ संवाद का रास्ता खुला छोड़ा है।

वहीं भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ का प्रभाव अभी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा विश्लेषण किया जा रहा है।

भारत सरकार का रुख और रणनीति

भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का विश्लेषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में 5 अप्रैल से सभी तरह के आयात पर 10% सार्वभौमिक टैरिफ लागू होगा, जबकि शेष 17% अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा।

भारत सरकार इस नए टैरिफ स्ट्रक्चर को लेकर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। इसमें एक प्रावधान भी रखा गया है कि अगर कोई देश टैरिफ को लेकर अपनी चिंताओं को अमेरिका के समक्ष रखता है, तो ट्रंप प्रशासन टैरिफ दरों को कम करने पर विचार कर सकता है। साथ ही ट्रंप ने अपने बयान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताया और कहा कि हाल ही में अमेरिका दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह स्पष्ट किया कि भारत को अमेरिका के साथ अधिक निष्पक्ष व्यापार नीति अपनानी चाहिए।

ये भी पढ़ें- सगाई और प्री-वेडिंग के बाद पसंद नही आया दुल्हा, दुल्हन ने रची मंगेतर को मारने की साजिश, 5 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button